• आयुष्मान योजना घोटाले में उठाया गया बड़ा कदम

फतेह लाइव, रिपोर्टर

झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने आयुष्मान योजना के तहत हुए घोटाले की जांच के सिलसिले में ताबड़तोड़ छापामारी की है. इस कार्रवाई के तहत राजधानी रांची के साथ ही जमशेदपुर समेत राज्य के करीब 21 जगहों पर इडी टीम ने दबिश दी है. इसमें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पूर्व ओएसडी (निजी सचिव) ओमप्रकाश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के आवास पर भी छापामारी की गई.

इसे भी पढ़ें Potka : पोड़ा भालकी गांव में दो दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ

इडी की छापामारी के पीछे की सच्चाई

ओमप्रकाश सिंह जमशेदपुर के मानगो स्थित एनएच 33 के नीलगिरी अपार्टमेंट में रहते हैं. इडी की टीम ने सुबह-सुबह उनके आवास पर दबिश दी और जांच शुरू की. फिलहाल इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इडी की इस कार्रवाई ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में सनसनी फैला दी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version