फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में टाटानगर स्टेशन रोड स्थित गुदड़ी बाजार में एक राशन डीलर द्वारा एक व्यक्ति के राशन कार्ड से नाम काटकर एक फर्जी राशन कार्ड बनाकर उसमें नाम डालकर विगत कई महीनों से राशन भी उठाया जा रहा था। इसी विषय को लेकर शुक्रवार को विशिष्ट अनुभाजन पधाधिकारी से मिलकर मामले से एक प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया.
अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया की यह बहुत गंभीर विषय है. इस पर कड़ी करवाई करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में कीताडीह के पूर्व पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र यादव, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा ललन यादव, भाजपा नेता चंचल चक्रवर्ती, वरुण सिंह, संदीप सिंह और सारिका सिंह शामिल थे.