जमशेदपुर।
सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की जनरल बॉडी की मीटिंग बुधवार को साकची में संपन्न हुई. सर्वप्रथम वर्तमान प्रधान सुखजीत कौर ने अपना लेखा-जोखा सुनाया एवं उसके बाद कमेटी को भंग कर दिया गया. उन्होंने अगली कार्रवाई करने के लिए वर्तमान चेयरमैन कमलजीत कौर को नियुक्त किया. बैठक में सर्वसम्मति से रविंदर कौर को अगले तीन वर्षों के लिए प्रधान चुना गया. उनका कार्यकाल 2023 से 2026 तक का होगा. इससे पूर्व चुनाव को लेकर दो दिनों से हलचल बनी हुई थी. बीबी कमलजीत कौर भी खुद फिर से प्रधान पद की रेस में थी, लेकिन बाजी रविंदर कौर मार गई. नई प्रधान चुने जाने के बाद उनका जोरदार स्वागत किया. विभिन्न गुरुद्वारा की सभा की पदाधिकारियों ने उनके घर जाकर भी खुशी जाहिर की.
एक सप्ताह में होगा कमेटी का विस्तार
वहीं, बीबी कमलजीत कौर को चेयरमैन बनाया गया. नई प्रधान रविंदर कौर ने कमलजीत कौर के अलावा सुखजीत कौर को भी चेयरमैन बनाने की घोषणा की. रविंदर कौर ने अपने संबोधन में सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बाकी अगली कमेटी एक सप्ताह के अंदर बनाकर घोषणा कर दी जाएगी.
भगवान ने शॉल देकर किया सम्मानित
चुनाव संपन्न होने के बाद सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, सुरजीत सिंह खुशीपुर, चंचल सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला सुखदेव बिट्टू, सुरेंद्र सिंह शिंदे, मौजूद रहे और नई प्रधान रविंदर कौर, कमलजीत कौर एवं सुखजीत कौर को प्रधान भगवान सिंह ने शाल भेंट कर सम्मानित किया.
ये भी रहीं मौजूद
इस विशेष मौके पर बैठक में माता दलबीर कौर, जसवंती कौर, लखविंदर कौर, सुखवंत कौर, मनजीत कौर, बलविंदर कौर, आशा कौर, जी कौर, जोगिंदर कौर, रविंदर कौर, जोगिंदर कौर, जसवीर सिंह, परमजीत कौर, जसविंदर कौर, परविंदर कौर, अमृतपाल कौर, इंद्रजीत कौर, नरेंद्र कौर, सिकंदर कौर, मनजीत कौर, बलविंदर कौर समेत सभी गुरुद्वारा सभा की प्रतिनिधि उपस्थित रहीं. अंत में वर्तमान चेयरमैन दलबीर कौर द्वारा धन्यवाद किया गया.