फतेह लाइव, रिपोर्टर।
जगत गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर लौहनगरी में मंगलवार को धूम रही. चहूं ओर का माहौल भक्तिमय था. इस दौरान सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की देखरेख में बिष्टुपुर गुरुद्वारा से साकची गुरुद्वारा तक विशाल नगर कीर्तन निकाला गया था. सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहे थे. इस दौरान सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविंद्र कौर भी अपनी टीम के साथ सक्रिय दिखी।
बिष्टुपुर से लेकर साकची तक अपनी सभी सिख स्त्री सत्संग सभा के जत्थे का वह ख्याल रखती हुई चली. इस दौरान संगत से भी मिली और सभी को प्रकाश पर्व की बधाईयां दी. जत्थे में शामिल प्रत्येक जत्थे के वह संपर्क में थी. इससे पूर्व बिष्टुपुर गुरुद्वारा में नगर कीर्तन की आरम्भता के वक्त प्रधान रविंद्र कौर के साथ चेयरमैन बीबी कमलजीत कौर, बीबी सुखजीत कौर, सहायक महामंत्री परमजीत कौर को कमेटी की ओर से शॉल देकर सम्मानित किया गया.
बीबी रविंद्र कौर और कमलजीत कौर ने नगर कीर्तन के सफल संचालन के लिए सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह उनकी पूरी टीम खासकर संगत का धन्यवाद किया है. उन्होंने बताया की नगर कीर्तन में अच्छा करने वालों को सेंट्रल दीवान में सम्मानित किया जायेगा. साथ ही सामाजिक एका बनाये रखते हुए कौम की चढ़दीकला की उन्होंने बात कही. उन्होंने कहा कि सभा की सभी 32 यूनिट को वे साथ लेकर ही चलेगी और सभी की सहमति से आगे भी सामाजिक व धार्मिक कार्यों में बढ़चढ़ कर शामिल होती रहेंगी.