जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी किया आदेश, 4 जून को रहेगा ड्राई डे
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मतगणना की तिथि 04 जून को जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा जिला में ड्राई डे (शुष्क दिवस) घोषित किया गया है। शुष्क दिवस में पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी खुदरा उत्पाद दुकानें, होटल, रेस्तराँ एवं बार सहित अन्य उत्पाद अनुज्ञप्ति प्राप्त परिसर पूर्णतः बन्द रहेंगें तथा किसी प्रकार के होटल, रेस्तरां, क्लब, भोजनालय, पाकशाला, दुकान तथा शराब बेचने या परोसने वाले प्रतिष्ठान में अथवा निजी या सार्वजनिक स्थल पर कोई भी स्प्रिटयुक्त, मादक लिकर या वैसी प्रकृति का कोई अन्य पदार्थ न तो विक्रय किया जायेगा, न परोसा जायेगा और न ही वितरित किया जायेगा।
96 टेबल पर ईवीएम, 42 टेबल पर पोस्टल बैलेट व 7 टेबल पर ईटीपीबीएस के मतों की होगी गणना
कार्मिकों का हुआ द्वितीय रेंडमाइजेशन, अंतिम रेंडमाइजेशन मतगणना के दिन
समाहरणालय में सामान्य प्रेक्षक किल्लु शिव कुमार नायडू, काउंटिंग प्रेक्षक संजय कुमार धत्तरवाल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल की उपस्थिति में विधानसभावार मतगणना कार्मिकों का रेंडमाइजेशन किया गया। उप विकास आयुक्त मनीष कुमार व सभी एआरओ मौके पर उपस्थित थे। 96 टेबल पर ईवीएम के मतों की गणना होगी और सभी कर्मियों को मतगणना के दिन टेबल का आवंटन किया जाएगा ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 4 जून को पूर्वाह्न 8 बजे पोस्टल बैलेट एवं ई.टी.पी.बी.एस के मतों की गणना पहले होगी, उसके बाद पूर्वाह्न 8:30 बजे से ईवीएम के मतों का काउंटिंग शुरू होगा । विधानसभावार देखें तो 44-बहरागोड़ा के लिए 14 टेबल पर 19 राउंड, 45-घाटशिला के लिए 15 टेबल पर 20 राउंड, 46-पोटका के लिए 16 टेबल पर 21 राउंड, 47-जुगसलाई के लिए 20 टेबल पर 20 राउंड, 48-जमशेदपुर पूर्वी के लिए 15 टेबल पर 20 राउंड तथा 49-जमशेदपुर पश्चिमी के लिए 16 टेबल पर 21 राउंड में मतगणना होगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतगणना कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। आयोग के निर्देशों का शत–प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया गया है। मतगणना के लिए कुल ईवीएम गणना हेतु गठित पार्टियों का रेंडमाइजेशन किया गया है। 96 टेबल पर ईवीएम मतों की गणना के लिए प्रत्येक टेबल पर एक सुपरवाइजर, एक मतगणना सहायक, एक माइक्रो आब्जर्वर और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहेंगे । इनके अतिरिक्त पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 42 टेबल निर्धारित हैं, प्रत्येक टेबल पर एक सुपरवाइजर, दो मतगणना सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर रहेंगे । 7 टेबल पर ईटीपीबीएस के मतों की गणना के लिए एक सुपरवाइजर, दो मतगणना सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर रहेंगे । जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रत्यशियों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि जिस प्रकार अबतक की प्रक्रिया शुचितापूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई है मतगणना भी उसी प्रकार चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनपुरूप पारदर्शी तरीके से पूर्ण किया जाएगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने लिया मतगणना केंद्र का जायजा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
09- जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन को लेकर मतगणना का कार्य 4 जून सुबह 8 बजे से को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर में होगा। मतगणना की तैयारी का जायजा लेने जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल को-ऑपरेटिव कॉलेज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा से लेकर मतगणना के कार्य को शांतिपूर्ण, पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने को लेकर व्यवस्था की बारीकी से जांच की।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मतगणना से संबंधित टेबल अरेंजमेंट, कंप्यूटर इंस्टॉलेशन, इंटरनेट कनेक्टिविटी, सीलिंग अरेंजमेंट, वाहन पार्किंग की व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही मतगणना कार्य की व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों से विस्तार से सभी पहलुओं की जानकारी ली । मीडिया सेंटर में जरूरी व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए । उन्होंने बताया कि मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे से शुरू कर दिया जाएगा। इसे लेकर मतगणना कर्मियों को सुबह 5:30 बजे ही हर हाल में पहुंचने का निर्देश दिया गया। मतगणना केंद्र पर सभी अधिकारियों व कर्मियों को निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है।