फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट के कोड रोलिंग मिल विभाग में विभिन्न क्षेत्र में सितंबर महीना में रिकॉर्ड प्रोडक्शन दर्ज किया गया। कर्मचारियों के खुशी एवं हौसला बढ़ाने के लिए केक काटकर किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट वन शेयर्ड सर्विसेज प्रबाल घोष ने CRM विभाग के द्वारा किए गए प्रदर्शन के ऊपर कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया और साथ में आने वाले 2030 में टाटा स्टील के लिए जो चुनौती पूर्ण रहेगा।
उसके लिए कमर कस के तैयार रहने के लिए मंत्र दिए और साथ में यह उम्मीद जताया है आगे भी नए-नए रिकॉर्ड को कायम करते हुए नई ऊंचाइयों को छूने का काम किया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत में के अजय झा ने विभाग के प्रदर्शन के ऊपर रोशनी डाला। कार्यक्रम के दौरान सम्मानित अतिथि के रूप में टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज मौजूद थे। नितेश राज ने कहा कि प्रबंधन के द्वारा दिए गए हर लक्ष्य को CRM विभाग के कर्मचारी हासिल करेंगे साथ ही सुरक्षा के प्रति और जागरूक होने की जरूरत है।
केक कटिंग कार्यक्रम में चीफ ऑफ फ्लैट प्रोडक्ट अनिल पुजारी एवं चीफ ऑफ इलेक्ट्रिकल अनुराग सक्सैना संबोधित किया।कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन जेडीसी चेयरमैन अश्वनी मथान ने किया। कार्यक्रम का संचालन हेड मैकेनिक नेहा लाल ने प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम में यूनियन प्रतिनिधि सरोज पांडे, दिनेश्वर कुमार, संदीप बेहरा, सूरज कुमार, अनिल मिश्रा, गुलाब चंद यादव, हेड अभिनव कुमार, भूपेंद्र कुमार, जतिंदर कुमार,अनुराग, यूएस पटनायक, निर्भय, ठाकुर, टिकेंद्र, सौमिल्य, एवं अन्य उपस्थित थे।


