• सड़क निर्माण में बाधा के खिलाफ बस्तीवासियों ने किया विरोध

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के जेम्को मैदान के पास गुरुद्वारा रोड से मिश्रा बागान जाने वाले नए रास्ते पर बाउंड्री वॉल के निर्माण के विरोध में बस्तीवासियों ने टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट और जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. स्थानीय निवासियों ने बताया कि बाउंड्री वॉल निर्माण से 20 घरों के पीछे से निकलने का रास्ता बंद हो जाएगा, जिससे उन्हें गंभीर समस्या का सामना करना पड़ेगा. बस्तीवासियों ने इस फैसले को अनुचित करार दिया और प्रशासन से इस पर पुनर्विचार करने की मांग की.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : जुगसलाई में सैल्यूट तिरंगा ने आयोजित किया सेवा शिविर और सम्मान समारोह

प्रशासन से बाउंड्री वॉल निर्माण पर पुनर्विचार की मांग

बस्तीवासियों ने कहा कि टाटा स्टील प्रबंधन द्वारा सड़क निर्माण के दौरान नाले का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन साथ ही बेवजह बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जा रहा है. यह निर्णय उनके दैनिक जीवन के लिए बाधा बन रहा है. उन्होंने उपायुक्त से अपील की कि वे इस मुद्दे पर शीघ्रता से कार्रवाई करें और सभी निवासियों के लिए सड़क की सुविधा सुनिश्चित करें.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version