जमशेदपुर :
सी एच एरिया में गीता थिएटर एवं रॉटरेट क्लब कालीमाटी जमशेदपुर द्वारा आयोजित होने वाले नि:शुल्क समर कैंप 0.5 का पोस्टर विमोचन रिटायर्ड (आईपीएस) अधिकारी राजीव रंजन सिंह द्वारा बुधवार को किया गया. इसके बाद गीता थिएटर की अध्यक्ष गीता कुमारी ने प्रेस को बताया कि सुंदरम संस्था 2007 से लगातार झारखंड राज्य स्तरीय सामाजिक विषयों में जन-जागरूकता अभियान चलाकर सेवा प्रदान कर रही है. इस क्रम में सुंदरम संस्था का कला-संस्कृति विभाग गीता थिएटर प्रतिवर्ष ग्रीष्मकाल में 10 से 15 तक नि:शुल्क समर कैंप आयोजित कर निम्न वर्ग के बच्चों को नृत्य, नाट्य, संगीत, चित्रकार, कानूनी जानकारी एवं विशेष कर किशोरियों को आत्मरक्षा हेतु मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण देता आ रहा है. इस बार भी ग्रीष्मकाल में 15 से 25 मई 2023 तक मानगो डिमना रोड शंकोसाई 04-नम्बर रोड़ स्थित एस• बी• एम• स्कूल में समर कैंप अपना पाचवां सीजन आयोजित कर रही है. बच्चों को नशा के विरोध एवं गुड टच वॉच की संवाद कर जागरूक किया जाता है.
वहीं गीता थिएटर के संरक्षक सह सुंदरम संस्था के अध्यक्ष मो• ताजदार आलम ने कहा इस समर कैंप के माध्यम से वर्तमान परिस्थितियों में जो समाज की दयनीय स्थिति है. उसे सुधार कर सद्भावना में परिवर्तित करने की ओर एक कोशिश है. समर कैंप के माध्यम से गरीब बच्चों के जो बड़े- बडे़ क्लासेस में जाकर इन चीजों का प्रशिक्षण नहीं ले सकते. उन तक पहुंचाने का सुनहरा मौका समर कैम्प है. समर कैम्प में भाग लेने वाले प्रतिभागी बच्चे सुन्दरम द्वारा संचलित गीता थिएटर के माध्यम से आगे भी नि:शुल्क कला- संस्कृति से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं. कमेटी द्वारा निशुल्क समर कैंप से ही किसी जानकारी के लिए 8092623310 7209441698 नंबरों को साझा किया, जिस पर संपर्क कर किसी भी तरह जानकारी प्रतिभागी के अभिभावक ले सकते हैं. पोस्टर विमोचन मे गीता थिएटर संरक्षक वं सुन्दर संस्था अध्यक्ष मो• ताजदार आलम, गीता थिएटर अध्यक्ष गीता कुमारी, सुन्दर संस्था उपाध्यक्ष इलयास अली वारसी, गीता थिएटर महिला कलाकार सह संपूर्ण आश्रय से सुष्मिता सरकार, रॉटरेट क्लब कालीमाटी जमशेदपुर से दीपक मेहता, गीता थिएटर सदस्य तुषार दासगुप्तो, अभिरंजन कुमार, विवेक शर्मा, श्यामली डे उपस्थित रहे.