• उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवंटन की निकासी और नियमानुकूल व्यय सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में 2024-25 वित्तीय वर्ष के दौरान विभिन्न मदों में प्राप्त आवंटन और व्यय की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विभिन्न विभागों के संबंधित पदाधिकारियों के बीच आवंटन की अद्यतन स्थिति को स्पष्ट करने हेतु एक विशेष प्रपत्र (फॉर्मेट) वितरित किया गया. इस प्रपत्र में वित्तीय वर्ष के दौरान अब तक विभिन्न मदों एवं शीर्षों में प्राप्त आवंटन की स्थिति का विवरण मांगा गया. उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सरकार से प्राप्त आवंटन का समुचित उपयोग सुनिश्चित करें और वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले पूरी राशि का आहरण कर नियमानुकूल व्यय करें.

इसे भी पढ़ें Tenughat : आउटसोर्स कर्मियों की हड़ताल समाप्त, वेतन भुगतान का मिला आश्वासन

नियमानुकूल व्यय के लिए दिए गए स्पष्ट दिशा-निर्देश

बैठक के दौरान सभी विभागों से बारी-बारी से योजना, गैर-योजना और अन्य प्रयोजनों के तहत प्राप्त आवंटन की स्थिति के बारे में जानकारी ली गई. इस प्रक्रिया के तहत यह सुनिश्चित किया गया कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले प्राप्त आवंटन की पूरी निकासी की जाए और उसे नियमानुसार व्यय किया जाए. यह बैठक सरकार से प्राप्त आवंटन का सही तरीके से उपयोग सुनिश्चित करने और वित्तीय अनियमितताओं को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हुई. उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को समय रहते व्यय की प्रक्रिया पूरी करने की आवश्यकता पर जोर दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version