• समाहरणालय में हुई समीक्षा बैठक में शहरी सेवाओं की स्थिति पर चर्चा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में उपायुक्त अनन्य मित्तल ने नगर निकायों में चल रही योजनाओं की गहन समीक्षा की. बैठक में राज्य और केंद्र सरकार द्वारा प्रवर्तित योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों की स्थिति की जांच की गई. इसमें निविदा आमंत्रित कार्यों, अनुबंध पश्चात कार्यादेश जारी करने, और विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति पर विशेष चर्चा हुई. नागरिक सुविधाओं, शहरी परिवहन व्यवस्था, वायु गुणवत्ता, पेयजल आपूर्ति, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, और कचड़ा उठाव जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया. श्री मित्तल ने सभी निकायों को जल्द से जल्द लंबित कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया और विभिन्न विभागों को इन योजनाओं में तेजी लाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : बागबेड़ा क्षेत्र में पानी आपूर्ति की मांग को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने सौंपा मांग पत्र

नागरिक सुविधाओं और परिवहन योजनाओं पर जोर, जलापूर्ति की स्थिति पर विचार

बैठक में जुगसलाई नगर परिषद, जेएनएसी, और मानगो नगर निगम द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए शुरू की गई योजनाओं की स्थिति पर भी चर्चा की गई. जुगसलाई नगर परिषद ने शहरी परिवहन के अंतर्गत 4 योजनाएं ली हैं, जिनमें से 1 पूर्ण हो चुकी है. वहीं, 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए 15 योजनाएं ली गई हैं, जिनमें 11 पूरी हो चुकी हैं. इसी तरह, जेएनएसी द्वारा 30 शहरी परिवहन योजनाएं, और मानगो नगर निगम द्वारा 25 शहरी परिवहन योजनाएं ली गई हैं, जिनकी प्रगति पर लगातार नजर रखी जा रही है. अधिकारियों ने पेयजल आपूर्ति और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के कामों को गति देने के लिए योजनाओं पर विशेष ध्यान देने का निर्णय लिया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : मरिन ड्राइव पर तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आई दो महिलाएं, दोनों गंभीर रूप से घायल

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और पानी आपूर्ति पर उपायुक्त का विशेष ध्यान

बैठक में उपायुक्त ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए डोर-टू-डोर कचड़ा संग्रहण और उचित कचड़ा निपटान की दिशा में काम करने के निर्देश दिए. उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए विशेष रूप से पेयजल आपूर्ति की स्थिति पर ध्यान केंद्रित करने की बात की. उन्होंने निकायों को टैंकर द्वारा पानी की आपूर्ति करने वाले क्षेत्रों में पूर्व से रोस्टर प्लान निर्धारित करने का आदेश दिया, ताकि गर्मी में पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके. इस बैठक में अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, सहायक नगर आयुक्त मानगो नगर निगम आकिब जावेद, और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version