- कार्य प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिलान्तर्गत चल रही अधोसंरचनात्मक परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई. उपायुक्त ने लंबित योजनाओं के कारणों की स्पष्ट समीक्षा कर ठोस समाधान सुनिश्चित करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में कमी या लापरवाही पाए जाने पर दोषी एजेंसी अथवा अभियंता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Giridih : गांडेय में विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन व जिला उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न
अधोसंरचना परियोजनाओं की स्थिति पर उपायुक्त ने जताई चिंता
बैठक में निर्माणाधीन सड़कों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी सड़कों की गुणवत्ता का निरंतर निरीक्षण हो और कार्य धीमी गति से चलने पर जवाबदेही तय की जाए. पथ निर्माण विभाग को समय पर निर्माण पूर्ण करने का आदेश दिया गया. ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा में PMGSY, लघु पुल-पुलिया निर्माण तथा सड़क सुदृढ़ीकरण योजनाओं की जानकारी दी गई. उपायुक्त ने ग्रामीण संपर्क मार्गों को सुलभ एवं चालू रखने पर विशेष जोर दिया तथा जल निकासी, गार्डवाल और ड्रेनेज सिस्टम को डिज़ाइन में प्राथमिकता देने को कहा.
इसे भी पढ़ें : Giridih : विश्व पर्यावरण दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा ने आयोजित किया पौधरोपण कार्यक्रम
ग्रामीण संपर्क मार्गों की मरम्मत और रखरखाव पर विशेष फोकस
ग्रामीण विकास प्रमंडल ने समुदाय भवन, अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, आंगनबाड़ी केंद्रों, पेयजल टावर आदि योजनाओं की जानकारी साझा की. उपायुक्त ने निर्माण कार्यों में स्थानीय आवश्यकताओं और भौगोलिक परिस्थितियों का ध्यान रखने का निर्देश दिया. साथ ही कार्यस्थल पर सूचना बोर्ड, फोटो अपलोडिंग और जियो टैगिंग जैसी मॉनिटरिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा ताकि गुणवत्ता और समय सीमा का पालन हो सके.