• विभागीय योजनाओं की प्रगति की जांच और अधिकारियों को दिए गए सख्त निर्देश

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे साइकिल वितरण, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, MSDP/PMJVK और अन्य कार्यक्रमों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अन्य जरूरतमंद वर्गों तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित रूप से पहुँचाना अत्यंत आवश्यक है. छात्रवृत्ति योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन और वितरण की समीक्षा करते हुए लाभुक छात्रों को समय पर सहायता देने पर बल दिया गया. किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो में बिना बैटरी के लगी सोलर लाइट, भाजपा नेता ने घोटाले का आरोप लगाया

कल्याण योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन की पहल

बैठक में जाहेर स्थान घेराबंदी, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, आवासीय विद्यालयों और छात्रावासों की स्थिति पर भी गहन चर्चा हुई. उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों को कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्धता बनाए रखने पर जोर दिया. लाभुकों की पहचान, डाटा एंट्री और भुगतान प्रक्रियाओं में लापरवाही से बचने की भी हिदायत दी गई. इसके साथ ही, अधिकारियों को जमीनी स्तर पर योजनाओं की नियमित समीक्षा करने और समस्याओं के समाधान हेतु तत्पर रहने के निर्देश दिए गए. बैठक में उपविकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version