फतेह लाइव, रिपोर्टर

पोटका के तेंतला वीर गंगा नारायण सिंह भवन में आदिवासी भूमिज समाज झारखंड की ओर से दिशुया करम मिलन महोत्सव को सफलता पूर्वक संचालन को लेकर जयपाल सिंह सरदार की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. समीक्षा बैठक में गांव घर से आए रुपया, चावल था और जो चंदा था उसका भी हिसाब की जानकारी समिति के सामने साझा किया गया. समीक्षा बैठक में पाया गया कि अपेक्षा से ज्यादा सांस्कृतिक टीमों का भागीदारी रहा जो तीन दिन पूर्व नामांकन तिथि रखा गया था. इस सीमा को तोड़कर महोत्सव के दिन ही टीमों का नामांकन कर दिशुया करम मिलन महोत्सव मिलन समारोह में आए हुए उपस्थित लोगों के बीच अपने खुशियों को बांटा एवं आगे और बेहतर करने का निर्णय लिया गया.

इसे भी पढ़ें Giridih : मानवता के रक्षक गुरु तेग बहादुर जी का मनाया गया शहीदी गुरु पर्व

तत्पश्चात झारखंड सरकार के 14वें मुख्यमंत्री के रूप शपथ लेने वाले हेमंत सोरेन उनके मंत्री मंडल को बधाई देते हुए भरोसा जताया कि वे हर समुदाय के लिए बेहतर ढंग से काम करें. भूमिज समाज गांवता सामूहिकता और सामूहिक नेतृत्व पर विश्वास रखता है. मौके पर आदिवासी भूमिज समाज झारखंड की सलाहकार सदस्य सिद्धेश्वर सरदार, अध्यक्ष जयपाल सिंह सरदार, हरीश भूमिज, विभीषण समाद, शत्रुघ्न सरदार, मानिक सरदार, जयंती सरदार, कामलीनी सरदार, मनिका सिंह, सुनीता सरदार, गौरी सरदार, मोगली सरदार, गुरचरण सिंह, अंगद सरदार, नकुल सिंह, यशोदा सिंह आदि उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version