जमशेदपुर।

ब्लड बैंक में रैपीडो बाइक टैक्सी/ऑटो के द्वारा तीसरी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें रैपीडो के प्रफुल्ल और उनके राइडरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस आयोजन में 40 ब्लड यूनिट रैपीडो कैप्टन द्वारा दिया गया और इस नेक कार्य में जुगसलाई के विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक मंगल कालिंदी भी उपस्थित हुए.

पिछले 3 वर्षों से लगातार रैपीडो द्वारा मानव सेवा के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, ताकि जरूरतमंद मरीज को उचित समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके. रैपीडो के जमशेदपुर हेड प्रफुल्ल तिवारी ने बताया कि रक्त की कमी से लगातार दिखा जाता है कि मरीज की मृत्यु हो गई है. ऐसे में सामाजिक सेवा के उद्देश्य से यह कार्य किया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version