फतेह लाइव, रिपोर्टर.
राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से एक प्रेसा वार्ता नगर परिसदन भवन में की गई. इस मौके पर शहबाज़ अहमद बिन प्रदेश सचिव हाज़ी जिससे युवा राजद जिला अध्यक्ष इरफान आलम, नगर अध्यक्ष बिटर शुक्ला, जिला महासचिन बनामुल हक जिस राम किशुन यादव, अंकित साब, उमराम दुसैन सलमान कुरैशी, समीर कुरैशी नाला करशी, राज कुरैशी रूसतम शेख और अनेक राजद के सिपाही उपस्थित थे.
इस मोके पर मौजूद युवा राजद के जिला अध्यक्ष ने कहा कि चौकिदार बहाली नियुक्ति में अनियमितता कि गई है. इरफान आलम जिला अध्यक्ष युवा राजद झारखण्ड ने कहा कि गिरिडीह जिले में 389 सीट हैं और जो दौड़ से सफल हुए वह 399 अभ्यार्थी थे. जब मेधा सूची आई है.
उसके अनुसार 357 अभ्यार्थीयो की सलेक्शनकिया गया २० अभ्यर्थी को वेटिंग को रखा गया एवं 55 अभ्यर्थी को निरस्त किया गया, जब की विभाग द्वारा सभी अभ्यर्थी मिला कर 440 की संख्या होती है जब की असल मायने में 399 अभ्यर्थी ही सफल हुए, फिर शेष अध्यार्थी कौन हैं? विभाग के पास 32 सीट बचा हुआ है तो फिर 28 सीट वेटिंग को क्यू ? है. इस अवसर पर उपस्थित नगर अध्यक्ष विदडू शुक्ला ने भी कहा कि यह एक निंदनीय घटना है, छात्र के भविष्य के साथ खेलवाड़ है. कुछ लोग धन-बल के साथ अधिकारीयो से मिल -जुल कर बड़े पैमान पर धांधली की. इसके खिलाफ सडक से लेकर सदन के पटल तक आंदोलन करेंगे.
मो० इरफान आलम् जिला अध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष राम किशुन यादव ने कहा कि चौकिदार बहाली मै भरी गड़बड़ी हुई है, जिससे दुषित पाये गये पदाधिकारी पर कानूनी करवाई की जानी चाहिये साथ ही उन्होने कहाँ इस तरह की घटना सरकार की छवि खराब करती है हम इसके खिलाफ घोर निंदा करते हैं और जोरदार आंदोलन के साथ हम सडक से सदन तक जायेंगे. प्रदेश महा सचिव हाजी इनामुल ने कहाँ ये छात्रों की भविष्य के साथ खेलवाड़ हैं. राष्ट्रयी जनता दल इसका घोर विरोध करता है.
उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहाँ की ब्लॉक लेबल अधिकारियो की मनमानी असहनीय है. इसे लेकर जमीन सम्बन्धीत दस्तावेज जैसे – मोटेशन, रशीद को काटने मै बड़ा धांधली चल रहा हैं इस पर भी जाँच होनी चाहिए.