फतेह लाइव, रिपोर्टर.
डी.बी.एम.एस कॉलेज ऑफ एडूकेशन में रोट्रेक्ट क्लब के द्वारा गुरुवार को 2023-25 सत्र के छात्रों के बीच सदस्यता अभियान चलाया गया. सदस्यता अभियान के मुख्य अतिथि Rtr. रिंकू कुमार (DRR-E) को क्लब की मॉडरेटर अंजली गणेशन ने पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि ने छात्रों को रोट्रेक्ट क्लब के उद्देश्य से अवगत कराते हुए बताया कि रोट्रेक्ट का उद्देश्य युवा छात्र छात्राओं को ज्ञान एवं कौशल बढ़ाने का अवसर प्रदान करना है, जो उन्हें व्यक्तिगत विकास में सहायता करेगा. रोट्रेक्टर सगुफ्ता आजाद ने क्लब की पिछली गतिविधियों को विस्तार से बताया.
रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ डी.बी.एम.एस कॉलेज एवं प्रबंधन समिति ने महिला दिवस के अवसर पर डी.बी.एम.एस लिलीपुट स्कूल की शिक्षिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया. कॉलेज के रोट्रेक्टर काजल गहलोत, सृष्टी सलोने, दीक्षा कुमारी एवं आफरीन सहित सभी रोट्रेक्टरो ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया. इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ.जूही समर्पिता सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे.