फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आईपीएल में आज का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों की टक्कर शाम साढ़े सात बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी. आरसीबी का मौजूदा सीजन में यह सातवां जबकि एसआरएच का छठा मैच है. फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली आरसीबी को पिछले चार मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. अगर डुप्लेसिल ब्रिगेड सोमवार को जीत की पटरी पर लौटने में कामयाब नहीं हुई तो उसकी प्लेऑफ की राह कठिन हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दहेज नहीं दिया तो पति ने कर ली दूसरी शादी, इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता
आरसीबी का घर में यह चौथा मैच
आरसीबी घर पर चौथा मैच खेलेगी. उसे टूर्नामेंट में एकमात्र जीत पंजाब किंग्स के खिलाफ इसी मैदान पर मिली है. बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे दसवें नंबर पर है. वहीं, पैट कमिंस के नेतृत्व वाली हैदराबाद टीम तालिका में चौथे स्थान पर है. एसआरएच ने तीन मैच जीते और दो गंवाए. हैदराबाद ने अपने पिछले मुकाबले में पंजाब के विरुद्ध दो रन से रोमांचक विजय हासिल की थी. हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो बेंगलुरु और हैदराबाद का कुल 23 बार आमना-सामना हुआ है. आरसीबी ने इस दौरान 10 मैच अपने नाम किए और हैदराबाद ने 12 मैचों में विजयी परचम फहराया. एक मैच बेनतीजा रहा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur/Potka : इंसानियत फोरम हल्दी पोखर शाखा ने टीओपी के सामने खोला प्याऊ, थाना प्रभारी ने किया उद्घाटन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का संभावित एकादश
फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉपले, विजयकुमार विशाक, मोहम्मद सिराज, मनोज भंडागे, यश दयाल, हिमांशु शर्मा, आकाश दीप, सौरव चौहान, सुयश प्रभुदेसाई, स्वप्निल सिंह, राजन कुमार, कर्ण शर्मा, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, अल्जारी जोसेफ, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गोलमुरी में युवक से मारपीट मामले में सिख नेताओं ने कराया समझौता, डीएसपी रहे मौजूद
सनराइजर्स हैदराबाद का संभावित एकादश
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक मारकंडे, राहुल त्रिपाठी , ग्लेन फिलिप्स, अनमोलप्रीत सिंह, उपेन्द्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, आकाश महाराज सिंह, मयंक अग्रवाल, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को जानसन.