• आरपीएफ की संयुक्त टीम ने रेलवे टिकटों की कालाबाजारी पर की कार्रवाई

फतेह लाइव, रिपोर्टर

राँची रेल मण्डल में आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर रेल टिकटों की कालाबाजारी के खिलाफ सतर्कता बढ़ाई गई है. 24 अप्रैल 2025 को विश्वसनीय सूचना के आधार पर आरपीएफ पोस्ट हटिया और फ्लाइंग टीम रांची द्वारा ऑपरेशन “उपलब्ध” के तहत छापेमारी की गई. यह कार्रवाई निरीक्षक रूपेश के मार्गदर्शन में एएसआई प्रभात कुमार और टीम के नेतृत्व में की गई. रेलवे स्टेशन हटिया के आरक्षण कक्ष के पास संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया.

इसे भी पढ़ें : Bokaro : तेनुघाट के वरिष्ठ अधिवक्ता फलाहारी महतो का निधन

पकड़े गए आरोपी ने रेलवे टिकटों की कालाबाजारी करना स्वीकार किया

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद सईद बताया, जो रांची का निवासी है. उसके पास से दो टिकट बरामद हुए, जिनकी कीमत करीब 4560 रुपये थी. आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह हटिया रेलवे स्टेशन के पीआरएस काउंटर से तत्काल टिकट खरीदकर यात्रियों को ऊंची कीमतों पर बेचता था. उसे रेलवे अधिनियम की धारा 179(2) के तहत गिरफ्तार किया गया. इस कार्य में एएसआई प्रभात कुमार, अनिल कुमार, स्टाफ आर. के. सिंह, हेमंत और प्रदीप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version