फतेह लाइव, रिपोर्टर.


रांची मंडल में आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर शराब तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन सतर्क के तहत लगातार अभियान जारी है. उसी क्रम में 10 मार्च को रांची फ्लाइंग टीम और आरपीएफ रांची द्वारा 23 बोतलें शराब कुल कीमत 19,600 रुपये लगभग जो कि (i) दीपु कुमार, उम्र 24 वर्ष, पुत्र चंदेश्वर प्रसाद, निवासी – धरहरा, पोस्ट + थाना – पालिगंज, जिला – पटना (बिहार) (ii) कुंदन कुमार, उम्र 21 वर्ष, पुत्र -कृष्ण प्रसाद, निवासी – धरहरा, पोस्ट + थाना – पालिगंज, जिला – पटना (बिहार) तथा सूरज चौबे, उम्र 29 वर्ष, पिता-काली दयाल चौबे, घर-महूली, थाना- उद्वत नगर, जिला-भोजपुर के पास से पाया गया, रांची स्टेशन से पकडा.
सभी ने बताया कि उन्होंने यह शराब रांची से खरीदी थी और बिहार ले जा रहे थे. इसके बाद सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करते हुए आरपीएफ फ्लाइंग टीम/रांची के एएसआई रवि शेखर द्वारा रात 9:30 बजे घटनास्थल पर जब्त की गई शराब और जब्ती सूची तैयार की गई. गिरफ्तार आरोपितों और जब्त किए गए सामान को 11 मार्च मंगलवार को रांची के आबकारी विभाग को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सौंपा गया.