फतेह लाइव, रिपोर्टर.
साउथ ईस्टर्न रेलवे के टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास आदित्यपुर स्टेशन से आने वाले दिनों में कई ट्रेनें दौड़ने लगेगी. रेलवे का पूरा ध्यान इस पर लगा हुआ है. इसी क्रम में आदित्यपुर स्टेशन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उनकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान केंद्रित है. आदित्यपुर स्टेशन की सुरक्षा को मजबूत बनाने के उद्देश्य से गार्डनरीच जोनल मुख्यालय से आरपीएफ के अपर सुरक्षा आयुक्त पीवीएस शांता राम बुधवार को यहां आये थे.
यहां उन्होंने साढ़े तीन घंटे तक रुककर आदित्यपुर स्टेशन का जायजा लिया और सुरक्षा को मजबूत करने के टिप्स पोस्ट इंचार्ज एके सिंह को दिए. उन्होंने देखा की यहां स्टेशन पर नजर रखने के लिए 121 सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के प्रस्ताव पर जांच की. यह प्रस्ताव जोन को पूर्व में भेजा जा चुका है. उन्होंने सभी प्लेटफॉर्म, एफओबी से लेकर पूरे परिसर का निरीक्षण भी किया.
इससे पूर्व उन्हें पोस्ट में गार्ड ऑफ ओनर किया गया. उन्होंने पोस्ट में दर्ज मामलों की फाइल को देखा और लंबित मामलों को निष्पदित करने का निर्देश दिया. रेलवे संपत्ति की सुरक्षा को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा सम्मेलन भी लिया और पदाधिकारियों और जवानों की समस्या को सुना और उसे निपटाने का प्रयास भी किया गया. डीआईजी के दौरे को लेकर टाटानगर स्टेशन में आरपीएफ भी मुस्तैद रही.