फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

झारखंड की राजधानी रांची रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर 11 नवम्बर 2025 को लोहरदगा आरपीएफ पोस्ट के अधिकारियों एवं स्टाफ द्वारा वर्तमान सुरक्षा परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए स्टेशन परिसर, सर्कुलेटिंग एरिया तथा पार्किंग ज़ोन में सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान यूवीएसएस (UVSS) मशीन की सहायता से सभी वाहनों की गहन जांच की गई, परंतु किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई।

पार्किंग स्टाफ से पूछताछ करने पर यह जानकारी मिली कि पार्किंग क्षेत्र में कोई भी वाहन लंबे समय से खड़ा नहीं है। साथ ही यात्रियों के सामान की भी सावधानीपूर्वक जांच की गई। पूरी कार्यवाही शांति एवं सतर्कता के साथ संपन्न हुई। लोहरदगा आरपीएफ यात्रियों की सुरक्षा एवं स्टेशन परिसर की सतर्कता सुनिश्चित करने हेतु निरंतर निगरानी बनाए हुए है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version