फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड के रांची रेल मण्डल में आरपीएफ के मण्डल सुरक्षा आयुक्त, पवन कुमार द्वारा आरपीएफ को यात्री सुविधा के लिए विशेष हिदयातें दी हुई हैं. उसी क्रम में शुक्रवार को ट्रेन संख्या 13352 एक्सप्रेस के कोच संख्या S-3 में एक महिला यात्री द्वारा छेड़छाड़ की घटना को लेकर “रेल मदद” पर शिकायत दर्ज कराई गई.

सूचना प्राप्त होते ही आरपीएफ मूरी के एएसआई एम.के जायसवाल, मेरी सहेली टीम एवं जीआरपी मुरी के एएसआई, गिरी कश्यप के साथ उक्त कोच में पहुंचे और शिकायतकर्ता से बातचीत की. शिकायतकर्ता ने बताया कि वह बिना कन्फर्म टिकट के यात्रा कर रही थी और किसी अन्य यात्री के बैग पर सिर रखकर सो रही थी. झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन के पास जागने पर उसने पाया कि उसका मोबाइल फोन गायब था और आरोप लगाया कि वही व्यक्ति उसे अनुचित रूप से छू रहा था. एफआईआर दर्ज करने की सलाह देने पर वह मुरी रेलवे स्टेशन पर उतर गई और संदेह के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति को ट्रेन से उतारकर पूछताछ की गई.

जांच के दौरान पता चला कि नाबालिग लड़की अपने प्रेमी के साथ घर से भागी थी. उनके पास केवल सामान्य टिकट था, जिसके कारण वे गेट के पास सो रहे थे. लड़की ने मोबाइल चोरी की शिकायत की थी, लेकिन संदेह के आधार पर उसने व्यक्ति पर छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया. लड़की ने इस संबंध में लिखित आवेदन भी दिया. आगे की जांच में पता चला कि लड़की देव दास नामक लड़के के साथ घर से भागी थी और उसके पिता ने करों थाना, देवघर में धारा 96/137(2)/3(5) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

इस संबंध में मूरी आरपीएफ निरीक्षक को सूचित किया गया, जिन्होंने करों थाना प्रभारी से संपर्क किया. तत्पश्चात, करों थाना, देवघर से उपनिरीक्षक सुदामा प्रसाद आरपीएफ पोस्ट मुरी पहुंचे, तथा तमाम औपचारिकता पूरी करके दोनों को सुरक्षित रूप से सुपुर्द कर दिया गया. आरपीएफ मुरी के इस सराहनीय कार्य के लिए करों थाना, देवघर ने आभार व्यक्त किया.

टीम में ये अधिकारी एवं कर्मचारी थे शामिल

निरीक्षक संजीव कुमार, एएसआई एम.के. जायसवाल, स्टाफ वी.के. रजक तथा एम.के. मीना

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version