फतेह लाइव, रिपोर्टर

राँची रेल मण्डल के आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ द्वारा यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगातार निगरानी रखी जा रही है. 24 अप्रैल 2025 को रेलवे यार्ड हटिया के लाइन संख्या-11 के पास, रांची एंड के मध्य एक स्काई रंग की TVS NTORQ 125 स्कूटी, रजिस्ट्रेशन संख्या JH-01 DZ 7586, लावारिस अवस्था में पाई गई. निरीक्षक हटिया, रूपेश कुमार ने तत्काल जगन्नाथपुर पुलिस से संपर्क किया.

इसे भी पढ़ें Ranchi : लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने यात्री को चिकित्सा सुविधा प्रदान की

जगन्नाथपुर पुलिस ने स्कूटी को विधिक प्रक्रिया में किया जब्त

लोकल पुलिस/जगन्नाथपुर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर स्कूटी को विधिक प्रक्रिया के लिए अपने कब्जे में ले लिया. बाद में पुलिस ने सूचित किया कि यह स्कूटी पहले से एक अपराध से संबंधित है, और 28 दिसंबर 2020 को धारा 303(2) BNS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version