फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रांची मंडल में आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार द्वारा रेलवे टिकटों की कालाबाजारी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 10 जुलाई को आरपीएफ रांची के निरीक्षक दिगंजय शर्मा द्वारा लोकल पुलिस डोरण्डा की सहायता से ऑपरेशन उपलब्ध के तहत काजल स्टुडियों, डोरण्डा, रांची में प्राप्त सूत्रों के आधार पर रेड तथा सर्च किया.
यह भी पढ़े : चतरा की बेटी मन्नत ने जिले का किया नाम रौशन, राज्यस्तरीय राइफल शूटिंग में जीतें गोल्ड मेडल
जिस पर उक्त दुकान के दुकानदार मोहम्मद इस्तेशाम अंसारी के पास से 09 ई-टिकट बरामद किए गए जिसका मूल्य करीब 9600 रुपये था. दुकानदार द्वारा अपना जुर्म कबूलने पर उसे रेल्वे ऐक्ट की धारा 143 के तहत गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर ही उपनिरीक्षक अश्विनी कुमार द्वारा टिकटों को ज़ब्त किया गया.