फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रेलवे परिसर में शराब की बरामदगी के संबंध में आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार द्वारा आरपीएफ को दिए गए निर्देश के आधार पर 14 जनवरी को फ्लाइंग टीम/रांची और आरपीएफ/पोस्ट/रांची ने सब इंस्पेक्टर सूरज पांडे के नेतृत्व में रांची रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 18624 एक्सप्रेस से संदिग्ध स्थिति में एक व्यक्ति को पकड़ा और उसके पास से 13,000/- रुपये मूल्य की 12 शराब की बोतलों से भरा बैग बरामद किया।
पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने अपनी पहचान संजीत कुमार, उम्र लगभग 19 वर्ष, पिता – मनोज राम, निवासी – छोटकी अकौना, थाना – गोसी, जिला – जहानाबाद (बिहार) के रूप में बताई। उसने बताया कि उसने यह शराब की बोतलें रांची से खरीदी थीं और इसे ऊंचे दामों पर बेचने के लिए ट्रेन संख्या 18624 एक्सप्रेस से बिहार जाने की कोशिश कर रहा था।इसके बाद उपरोक्त व्यक्ति को एएसआई रवि शेखर द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया और जब्त सामग्री को आगे की कार्रवाई के लिए 15 जनवरी को आबकारी विभाग, रांची को सौंप दिया गया।