- यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्लेटफॉर्म, ट्रेनों और पार्किंग क्षेत्र में की गई गहन तलाशी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ डीएससी पवन कुमार के निर्देशानुसार आरपीएफ पोस्ट रांची द्वारा विस्फोटक पदार्थों की जाँच और विध्वंस विरोधी उपायों के तहत विशेष सघन जाँच अभियान चलाया गया. इस दौरान यात्रियों के बैग, प्लेटफॉर्म, स्टेशन परिसर में स्थित कूड़ेदान, मुख्य प्रवेश द्वार, आगमन क्षेत्र और पार्किंग में खड़े वाहनों की गहन तलाशी ली गई. सुरक्षा टीम ने ट्रेनों का भी विधिवत निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : बेंगाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत, दो घायल
कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, यात्रियों की सुरक्षा हेतु आगे भी जारी रहेंगे अभियान
जाँच अभियान का उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा और स्टेशन परिसर को खतरे से मुक्त रखना था. अभियान के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु अथवा विस्फोटक सामग्री नहीं मिली. रेल प्रशासन ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस प्रकार के सुरक्षा जांच अभियान आगे भी समय-समय पर जारी रहेंगे.