- ऑपरेशन सतर्क के तहत लगातार दूसरे दिन मिली सफलता, 70 बोतल शराब बरामद
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































आरपीएफ रांची मंडल द्वारा “ऑपरेशन सतर्क” अभियान के तहत अवैध शराब तस्करी पर शिकंजा कसते हुए दो दिनों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 09 और 10 अप्रैल 2025 को आरपीएफ पोस्ट रांची और फ्लाइंग टीम ने निरीक्षक शिशुपाल कुमार के निर्देशन में उपनिरीक्षक सूरज पाण्डेय और टीम के साथ मिलकर जांच अभियान चलाया. इस दौरान रांची रेलवे स्टेशन से दो व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनके पास से 70 बोतल अवैध शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹38,000 बताई गई है.
इसे भी पढ़ें : Potka : हाता माताजी आश्रम में 15 अप्रैल को बंगला नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन
बिहार में ऊंची कीमत पर बेचने की थी योजना, आरपीएफ ने विफल की तस्करी
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजेश कुमार (उम्र 25, निवासी नारायणपुर, भोजपुर) और चिंटू कुमार (उम्र 38, निवासी मकदुमपुर, जहानाबाद) के रूप में हुई है. पूछताछ में दोनों ने शराब बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचने की योजना कबूल की. आरपीएफ ने बरामद शराब को जब्त करते हुए दोनों आरोपियों को आबकारी विभाग, रांची के हवाले कर दिया है ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके.