फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड में विधानसभा की सरगर्मी बढ़ी हुई है. 43 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान 48 घंटे बाद होने को है. इसी बीच कोल्हान की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली जमशेदपुर पूर्वी सीट पर भी सबकी नजर हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री रहते हुए रघुवर दास 2019 के चुनाव में इस सीट पर बुरी तरह हारे थे. अब रघुवर दास ओढ़िसा के गर्वनर हैं. इस चुनाव में यहां भाजपा पार्टी में प्रत्याशी उतारने को लेकर लंबा प्रोपरगंडा हुआ था. खुद रघुवर दास के भी प्रत्याशी बनने की चर्चाएं हुई थी. लेकिन राजनीतिक घटनाक्रम के बीच हुआ यह कि 2024 के चुनाव में स सीट पर रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू दास को प्रत्याशी उतारा गया है.

रघुवर दास इस परंपरागत सीट पर जीत दर्ज कराने के लिए भीतर-भीतर काम कर रहे हैं. पिछले कई दिनों से वह जमशेदपुर में ही डेरा जमाए हुए हैं. वह जिस संवैधानिक पद पर बैठे हैं. उसमें उन्हें चुनाव कार्यों से दूर रहना है. कांग्रेस नेताओं में यह चर्चा है कि रघुवर दास रात के अंधेरे में बहू के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. विपक्षी पार्टी उन्हें घेरने का मौका तलाश रही है और उनका पीछा कर रही है. इसी बीच पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी आरटीआई सेल के चेयरमैन कमलेश कुमार ने सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के अन्तर्गत ओढ़िसा स्थित राजभवन में जन सूचना पदाधिकारी से राज्यपाल रघुवर दास के कार्यकाल से संबंधित जानकारी मांगी है. कमलेश कुमार ने जन सूचना पदाधिकारी से सूचना एवं सुसंगत कागजात अभिप्रमाणित उपलब्ध कराने की मांग की है. कमलेश कुमार ने कहा कि जिस तरह रघुवर दास जमशेदपुर का दौरा कर रहे हैं. लगता है वह ओढ़िसा के नहीं जमशेदपुर के राज्यपाल हैं.
कांग्रेस ने जन सूचना पदाधिकारी से इन चार बिंदु पर मांगी सूचना
रघुवर दास महामहिम राज्यपाल ओढ़िसा सरकार के द्वारा अपने ओढ़िसा राज्य से जमशेदपुर एवं झारखण्ड सहित अन्य राज्यों में कितनी बार भ्रमण का कार्यक्रम निर्धारित कर आवागमन किया गया है. उसकी विवरणी पिछले 13 महीनों के पूर्व से सूचना उपलब्ध कराये जाने की तिथि तक सभी सुसंगत कागजात एवं कार्यालय संचिका में अंकित आदेशफल की प्रति के साथ उक्त संचिका का प्रथम पृष्ठ से अंतिम पृष्ठ की छाया प्रति अभिप्रमाणित उपलब्ध कराया जाये.
रघुवर दास महामहिम राज्यपाल ओढ़िसा सरकार द्वारा पिछले 13 महीनों में कुल भ्रमण कार्यक्रम के मद में राज्य सरकार के राजस्व का कितनी खर्च किया गया है तथा किस-किस मद में खर्च दर्शाया गया है. उसका सम्पूर्ण विवरणी सहित सम्पूर्ण सूचना तथा खर्च की गई राशि से संबंधित विपत्र एवं खर्च राशि की छाया प्रति अभिप्रमाणित उपलब्ध कराया जाये.
रघुवर दास महामहिम राज्यपाल ओढ़िसा सरकार द्वारा 13 महीने के पूर्व से अब तक या सूचना उपलब्ध कराये जाने तक राज्यपाल के हैसियत से कुल किये गये खर्च की विवरणी सहित उन्हें प्राप्त मानदेय या वेतनमान की विवरणी के साथ PREVENTION OF SPECIFIED CORRUPT PRACTICE ACT 1983 की धारा 34 के तहत अपना दाखिल आय-व्यय की विवरणी की छाया प्रति अभिप्रमाणित उपलब्ध कराई जाये.
रघुवर दास महामहिम राज्यपाल ओढ़िसा सरकार द्वारा अपने दौरे में जमशेदपुर पूर्वी विधान सभा क्षेत्र में अपने आवास से किस-किस स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज की गई है तथा उक्त उपस्थिति दर्ज का भ्रमण कार्यक्रम किसके द्वारा बनाया गया है तथा किस संचिका के द्वारा आदेश प्राप्त की गई है. उससे सम्बन्धित संचिका का प्रथम पृष्ठ से अंतिम पृष्ठ की छाया प्रति अभिप्रमाणित उपलब्ध कराया जाये तथा उक्त जमशेदपुर पूर्वी विधान सभा क्षेत्र में उनकी उपस्थिति का भ्रमण कार्यक्रम की छाया प्रति अभिप्रमाणित उपलब्ध कराया जाये.
यह बताया सूचना मांगने का उद्देश्य
लड़ाकू विमान नाम से विख्यात आरटीआई कार्यकर्ता कमलेश कुमार ने कहा कि यह सूचना मांगे जाने का उद्देश्य भारत देश एवं राज्यों में राज्य प्रतिनिधि एवं लोक प्रतिनिधि का चुनाव प्रक्रिया स्वतंत्र रूप से होने का व्यवस्था संविधान में प्राप्त है तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी सहित माननीय मुख्य न्यायमुर्ति, उच्चतम न्यायालय, भारत सरकार जिन्हें संविधान के गारजियन के रूप में निगरानी करना एवं नियंत्रण करने का क्षेत्र अधिकार प्राप्त है, जिसे रघुवर दास, महामहिम राज्यपाल के द्वारा अव्यवस्थित करने का क्रियाकलाप पर रोक लगाने हेतु यह सूचना मांगी जा रही है. इस आवेदन के साथ फीस के रकम के रूप में 10/- रू0 का पोस्टल ऑर्डर, जिसका नं0 64F945708 जमा कर रहा हूं. यह जानकारी 29 अक्टूबर को मांगी गई है.