• दीपेश निराला करेंगे सूचना का अधिकार अधिनियम और नियमावली पर विस्तृत कार्यशाला

फतेह लाइव रिपोर्टर

रांची प्रेस क्लब में सूचना का अधिकार (आरटीआई) वर्कशॉप आयोजित की जाएगी. इस कार्यक्रम में प्रख्यात आरटीआई एक्टिविस्ट और रिसोर्स पर्सन दीपेश निराला सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 और इसके अंतर्गत बने नियमों की विस्तृत जानकारी देंगे. वर्कशॉप में निवर्तमान सूचना आयुक्त हिमांशु शेखर चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. इस जानकारी को थड़पखना स्थित सिटी फोटो लैब में आयोजित बैठक में संयोजक विनोद जैन बेगवानी और संयोजिका रेणुका तिवारी ने साझा किया.

इसे भी पढ़ें : Sakchi Gurudwara : निशान सिंह की गढ़ “सी” जोन में विपक्ष के उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू का हुआ तूफानी दौरा, हुए गदगद, देखें- Video

सूचना का अधिकार अधिनियम के महत्व पर जागरूकता

बैठक में उमाशंकर सिंह, स्वरूप कुमार सेठी, शाहिद आलम, हरीश नागपाल, राजकुमार, संतोष मृदुला समेत कई सदस्य मौजूद थे. कार्यक्रम की तैयारी और जिम्मेदारी तय की गई. धन्यवाद ज्ञापन हरीश नागपाल ने किया. इस कार्यशाला से आमजन और सामाजिक संगठनों को सूचना अधिकार के प्रति जागरूकता बढ़ाने का अवसर मिलेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version