फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आरपीएफ पोस्ट रांची ने स्टेशन चेकिंग के दौरान देखा कि प्लेटफॉर्म संख्या दो पर एक लावारिस काले रंग का पिट्ठू बैग पड़ा हुआ था। बैग के वास्तविक मालिक/दावाकर्ता का पता लगाने के लिए लावारिस बैग के बारे में आस-पास के यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई दावेदार नहीं मिला। जवानों ने इसकी जानकारी पोस्ट थानेदार दिगंजय शर्मा को दी. उन्होंने बिना देर करते हुए उसकी तलाशी करवाई.
उसके बाद बैग की जांच की गई और पाया गया कि बैग में सिग्नेचर व्हिस्की की 18 बोतलें थीं, जिसका अनुमानित मूल्य 9300/ रुपये है। बाद मे उपनिरीक्षक सोहनलाल ने मौके पर मौजूद गवाहों की मौजूदगी में उचित जब्ती सूची के साथ उपरोक्त शराब जब्त की।
रेलवे में प्रतिबंधित सामान ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसके बाद जब्त किए गए प्रतिबंधित सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग रांची को सौंप दिया गया। मालूम हो कि दिगंजय शर्मा के रांची में योगदान देने के बाद स्टेशन के अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. इससे पूर्व भी वे कई उपलब्धियां अपने नाम दर्ज करा चुके हैं.