साहेबगंज:
झारखंड प्रभारी प्रीतम भाटिया के निर्देश पर आज राष्ट्रीय पत्रकार संगठन AISMJWA के साहेबगंज जिला अध्यक्ष देवजीत कुशवाहा के नेतृत्व में 9 सूत्री मांग पत्र उपायुक्त रामनिवास यादव को सौंपा गया. प्रदेश कमिटी के दिशा-निर्देश पर उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम दिए गए मांग पत्र में झारखंड राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकार आयोग का गठन, एक्रिडेशन कमिटी का पुनर्गठन, पत्रकार सम्मान सुरक्षा योजना लागू करने, बीमा और पेंशन योजना सहित कुल 9 मांगें शामिल हैं.
मौके पर संताल परगना के प्रमंडल महासचिव आनंद भगत ने कहा कि झारखंड में धनबाद के बलियापुर में पत्रकार प्रवीर महतो पर हुए गोलीकांड को लेकर विभिन्न जिलों में ज्ञापन सौंपने का काम किया जा रहा है. वे बोले राज्य में पत्रकार साथियों को सच लिखने पर अवैध धंधेबाजों द्वारा टारगेट किया जा रहा है. वे बोले वर्तमान समय में पत्रकार सुरक्षा कानून और आयोग का शीघ्र गठन हेमंत सरकार को करने की जरूरत है.
एसोसिएशन के साहेबगंज जिला अध्यक्ष देवजीत कुशवाहा ने कहा कि राज्य में पत्रकार साथियों पर दर्ज फर्जी मामलों को लेकर एसोसिएशन ने सीआईडी जांच की मांग की थी, जिस पर सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा सभी जिलों में सूची मांगी थी. इसके बावजूद अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से एसोसिएशन के जिला महासचिव गोविंद ठाकुर,दीपक आनंद व जिला सचिव तापोस गांगुली उपस्थित थे. सभी ने कहा कि राज्य में अगर पत्रकार साथियों को टारगेट किया जाएगा तो हम सब चुप नहीं बैठेंगे.