- प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र जयसवाल द्वारा किया गया संगठन का गठन
- फरवरी के अंत तक होगा जिला कमिटियों का गठन, मार्च में प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम
फतेह लाइव, रिपोर्टर


साहेबगंज में AISMJWA (ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एंड मजदूर जॉइंट वेलफेयर एसोसिएशन) की नई इकाई का गठन हुआ है. प्रदेश अध्यक्ष सह चुनाव प्रभारी सियाराम शरण सिंह ने प्रमोद निरंजन को जिला अध्यक्ष, सुजीत कुमार को महासचिव और विक्की तांती को सचिव नियुक्त किया है. यह नियुक्ति पूरी तरह से सर्वसम्मति से की गई. इस गठन के साथ ही संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी और जल्द ही अन्य जिलों में भी चुनाव पर्यवेक्षकों द्वारा अध्यक्ष व महासचिव के चुनाव संपन्न किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : Potka : भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन महाराज श्याम सुंदर चक्रवर्ती ने दी महत्वपूर्ण उपदेश
प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र जयसवाल ने बताया कि फरवरी माह के अंत तक सभी जिलों में जिला कमिटियों का गठन कर लिया जाएगा. मार्च महीने में एक सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित कर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र वितरित किए जाएंगे. इस कार्यक्रम में प्रदेश एवं राष्ट्रीय कमिटी से भी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम के स्थान और समय की जानकारी प्रदेश प्रभारी शैलेंद्र जयसवाल द्वारा जल्द ही दी जाएगी.