फतेह लाइव, रिपोर्टर.
निशान सिंह ने जैसे ही साकची गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार पद के लिए उम्मीदवारी की घोषणा की है. उन्हें हर ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने लगी है. इसी क्रम में साकची के गुरु नानक नगर ‘ए’ जोन की संगत ने विजय का आशीर्वाद देते हुए उनकी अगली सेवादारी पक्की होने की बात कही है.
मंगलवार को कालीमाटी रोड के नजदीक गुरु नानक नगर के ‘ए’ जोन की संगत द्वारा लगायी गई चुनावी चौपाल में निशान सिंह को सम्मानित भी किया गया. अमरपाल सिंह और पप्पू सिंह ने शॉल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया. निशान सिंह ने कहा ने एक बार फिर दोहराया कि सत्य और असत्य की लड़ाई में संगत से कुछ छुपा नहीं है, उन्हें संगत के आपार सहयोग की आवश्यकता है.
परमजीत सिंह काले ने कहा कि, विरोधी सत्य का मुकाबला नहीं कर पा रहें हैं, तो बदनामी करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं, परंतु संगत है जो सब जानती है. बीबी मनजीत कौर और बीबी कमलजीत कौर ने कहा- पूरी साकची की संगत को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि संगत सेवा की कसौटी पर निशान सिंह को ही मुख्य सेवादार बनायेगी.
सुरजीत सिंह छिते ने निशान सिंह के कार्यकाल का लेखा जोखा और गुरुद्वारा साहिब में हुए विकास कार्यों को फेहरिस्त संगत से साझा की. अंत में धन्यवाद ज्ञापन हरविंदर सिंह ने किया. चौपाल में मुख्य रूप से अजायब सिंह, लक्की सिंह, पप्पू सिंह, सन्नी सिंह, परमजीत सिंह क़ाले, शमशेर सिंह सोनी, सतबीर सिंह गोलडू, सतपाल सिंह राजू, दलजीत सिंह, जसपाल सिंह जस्से, त्रिलोचन सिंह टोची, इंद्रजीत सिंह निक्कू, तरसेम सिंह, मनमीत सिंह, अमरपाल सिंह, हरपाल सिंह, मोनी सिंह, जगतार सिंह, परमजीत सिंह चन्नी, हरदीप सिंह, तेजिंदर सिंह, प्रितपाल सिंह, सिमरनजीत सिंह के अलावा कई बीबियां भी इस चौपल में शामिल हुई.