चुनावी माहौल के बीच एसडीओ की कार्रवाई का भी नहीं है भय, विधी व्यवस्था भंग होने की आशंका
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा में आगामी प्रधान पद को लेकर होने वाले चुनाव के बीच प्रक्रिया शुरू होने के पहले ही सिख राजनीति के कारण अशांति का माहौल उत्पन्न हो गया है. ताज़ा मामले में रविवार देर शाम विपक्ष के उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू और उनके समर्थक जोगिंदर सिंह जोगी द्वारा अपनी टीम का संगत को वैसाखी पर्व की बधाई देते हुए लगाए गए विशाल बैनर को फाड़े जाने के बाद दोनों गुटों में गरमागर्मी व्याप्त हो गई है. शनिवार को विपक्ष के लोगों ने स्कूल भवन में यह बड़ा पोस्टर लगाया था. इसके अलावा भी कई स्थानों में पोस्टर लगाए गए थे. इसमें पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा समेत कई प्रमुख लोगों की तस्वीरें थी.
रविवार देर शाम उक्त पोस्टर को जहां फाड़ दिया गया. वहीं अन्य पोस्टर पर कीचड़ भी फेंका गया. इसकी जानकारी जब विपक्ष को मिली तो सभी गुरुद्वारा के पास एकजुट हुए. उनकी सूचना पर साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा ने मौक़े पर पहुंचकर जांच की. फ़टे हुए पोस्टर की वीडियो भी बनाई.
इसके बाद 40-50 समर्थक साकची थाना में जुटे. जहां अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जोगी ने उचित कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वह इसमें दोषी पर कार्रवाई करेंगे. गुरुद्वारा के सामने लगाए गए पोस्टर को अगर फाड़ा गया है तो वह सीसीटीवी में कैद हो सकते हैं, क्यूंकि शनिवार को पोस्टर लगाने के दौरान कमेटी वहां मौजूद लोगों पर नजर बनाई हुई थी. इधर, यहां विवाद को लेकर एसडीओ ने भी एक्शन लिया है. उसके बाद भी इस तरह की घटनायें होने से यह साफ कहा जा सकता है कि उस कार्रवाई का भी कोई भय लोगों पर नहीं है.