फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा के प्रधान पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर वोटरों का रुझान विपक्ष के उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू के पक्ष में देखने को मिल रहा है. ऐसा हो भी क्यों ना, क्यूंकि निशान सिंह से अलग हुए जोगिंदर सिंह जोगी, देवेंद्र मारवाह उर्फ राजू मारवाह, पूर्व प्रधान गुरदेव सिंह राजा जैसे दिग्गज लोग खुलकर अपने उम्मीदवार के प्रचार में दम लगाते हुए दिख रहे हैं. साकची गुरुद्वारा कमेटी के राजनीतिक समीकरण को देखा जाये तो विपक्ष की टीम मजबूत दिख रही है. ऊपर से हीरे, दीपू जैसे लोगों ने भी मंटू का समर्थन करके समीकरण को उलट फेर कर दिया है. बहरहाल, चुनाव प्रचार अभियान में मंटू की पूरी टीम ने जोर लगाकर रखा है.

यह भी पढ़े : Punjab : अमृतसर में में जहरीली शराब से 21 की मौ*त, मुख्यमंत्री पहुंचे पीड़ितों से मिलने, 10 लाख मुआवज़े का ऐलान

सुबह 7 बजे से वोटरों से संपर्क शुरू कर देर शाम 8 बजे प्रचार की समाप्ति की जा रही है. उम्मीदवार मंटू के पोस्टर जगह जगह साटे जा रहे हैं. चुनावी मुद्दों को वोटरों के बीच रखा जा रहा है. आपको बता दें कि मंटू गुरु नानक सेवा दल के बैनर तले साल के अंतिम दिन विशाल समागम लगाते हैं. इसका भी उन्हें लाभ प्रचार में मिल रहा है. बाकी निशान सिंह के कार्यकाल का हिसाब नहीं दिया जाना इसका भी दुष्प्रचार वोटरों के बीच किया जा रहा है, जिससे चुनावी जंग कांटे की टक्कर साबित हो सकती है. कुल मिलाकर इतिहास में जो कुछ चुनाव में देखने को नहीं मिला वह देखा जा सकता है. मंगलवार को इस टीम ने ओल्ड काशीडीह, न्यू काशीडीह एवं मुर्गा लाइन में धुंआधार प्रचार किया.

चुनाव प्रचार में ये हो रहे शामिल

इस अभियान में निशान सिंह से अलग हुए जोगिंदर सिंह जोगी, राजू मारवाह के साथ मंटू के पूरजोर साथी अजीत गंभीर, सरबजीत सिंह टोबी, रिखराज सिंह रिकी, अवतार सिंह, त्रिलोचन सिंह पप्पी बाबा, अमन सिंह, हरजीत सिंह, दीपक गिल, एसपी काले, आजाद सिंह बिट्टू, बलदेव सिंह, महेंद्र सिंह, पाल्ली, अमरीक सिंह जख़्मी, कश्मीर सिंह, उद्धम सिंह, रॉकी सिंह, सरबजीत सिंह साब्बी आदि लोग मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version