निशान सिंह ने भी की गुदगुदी, स्व. मनमोहन सिंह का राज भी खुलेगा
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा में चुनाव को लेकर लाखों करोड़ों का जो लफड़ा चल रहा है. वह हास्यपद साबित हो रहा है. उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू गुट के शिरे ने निशान सिंह केएक भोम्पो पर जोर हमला बोला है. कहा है कि उनके प्रतिनिधि जगविंदर सिंह द्वारा एक भोम्पो के माध्यम से पता चला कि उन्होंने हरविंदर सिंह मंटू के ऊपर सवाल किए हैं और कहा की 3 साल में निशान सिंह ने गुरुद्वारा में 6 करोड़ की आमदनी की है. निशान सिंह ने कहा कि 4 करोड़ 40 लाख खर्च किए निशान सिंह के प्रतिनिधि जगविंदर सिंह संगत को यह बताएं की 2 करोड़ 47 लाख रुपया कहां गया. उसका हिसाब किताब कहां है. वह किसके पॉकेट में है, और आप यह भी ग्राफ बताएं की टीचर बहाली में कितना गबन हुआ है. किस टीचर ने कितना पैसा दिया है. यह सार्वजनिक हो और वह ग्राफ के बगल में एक पोस्टर लगे और निशान सिंह के प्रतिनिधि जगविंदर सिंह एवं उनके पिता गुरपाल सिंह इनको तो बोलने का बिल्कुल भी हक नहीं है क्योंकि यह गुरुद्वारे के देनदार है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : प्रधानमंत्री का “एक देश, एक चुनाव” का सपना अवश्य साकार होगा : अमरप्रीत सिंह काले, देखें – Video
क्यूंकि उन्होंने पिछले 6 साल से गुरुद्वारे के 150000 रुपया मार के रखे हुए हैं. यह डेढ़ लाख रुपया गुरपाल सिंह को अपनी बेटी की टीचर बहाली के रूप में गुरुद्वारा को देना था और इनका जो बकाया राशि है. वह गुरुद्वारे के लेटर पैड में पूर्व प्रधान हरविंदर सिंह मंटू और कार्यकारी प्रधान निशान सिंह दोनों का हस्ताक्षर किया हुआ है.
पहले संगत को जवाब दें कि आप लोग ने 6 साल में गुरु घर का डेढ़ लाख रुपया अभी तक क्यों नहीं दिया. यह संगत को बताएं और उनके जो भाई हैं, बलबीर सिंह इन्होंने भी अपनी बीबी को स्कूल टीचर की बहाली में करवाया है. लगता है उन्होंने अभी पैसा का कुछ गबन किया है. यह संगत को बताए कि इन्होंने आपस में क्या खेल खेला है. इधर, निशान सिंह ने गुदगुदी लिहाजे में कहा कि विपक्ष संगत को गुमराह कर रहे हैं. अभी स्व. मनमोहन सिंह का राज तो खुलना बाकी है. इस 13 लाख का हिसाब हरविंदर सिंह मंटू से ही लेना बाकी है.