फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा के प्रधान पद को लेकर होने वाले चुनाव की घड़ी नजदीक आते ही शोर शुरू हो गया है. जहां चुनाव कराने की मांग तेज हो गई है. वहीं गुरुद्वारा कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह जोगी के बागी तेवर अपनाये जाने से हालात दिलचस्प हो गए हैं.
मंगलवार को साकची गुरुद्वारा साहेब में बिजली के बिल को कम करने के उद्देश्य से लगाए गए सोलर पैनल सिस्टम के सब्सीडी को लेकर साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मौजूदा सीनियर मीत प्रधान सरदार जोगिन्दर सिंह जोगी ने सवाल उठाये हैं.
उन्होंने आरोप लगाया है कि जिस सोलर पैनल सिस्टम की वाहवाही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी लूट रही है. भारत सरकार द्वारा इस पर लगभग 40 फीसदी सब्सीडी मिलती है. उनके अनुसार साकची कमेटी का कहना है कि सब्सीडी नहीं मिली. जोगिन्दर सिंह जोगी ने मीडिया को बताया कि साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा इस सिस्टम को लगाने के लिए 28 लाख रुपये की रकम एकमुश्त जमा की गई, लेकिन सब्सीडी के संबंध में कोई चर्चा नहीं हुई.
जबकि भारत सरकार ने सोलर पैनल सिस्टम को लगाने के लिए कई प्रकार की लाभकारी योजनाएं बनाईं हैं जिसमें सब्सीडी की योजना का लाभ भी मिलता है. जोगिन्दर सिंह जोगी ने कहा कि इस बारे में कमेटी से सवाल करने पर कोई ठोस जवाब नहीं मिलता है, जिससे कमेटी की पारदर्शिता पर सवाल खड़े होते हैं. जोगी ने दुखी मन से कहा कि यदि सरकार द्वारा सोलर पैनल सिस्टम को लगाने के लिए सब्सीडी का लाभ लिया गया होता, तो वो पैसा संगत के काम आते. उनके अनुसार सब्सीडी नहीं लेकर आम संगत से छल किया गया है.
जोगिन्दर सिंह जोगी ने आगे बताया कि पूर्व प्रधान सरदार हरविंदर सिंह मंटू द्वारा जब मौजूदा प्रधान सरदार निशान सिंह को कमेटी का कार्यभार सौंपा गया था. तब उन्हें लगभग 1 करोड़ की बड़ी राशि भी सौंपी गई थी. इस पर मौजूदा सी नियर मीत प्रधान सरदार जोगिन्दर सिंह जोगी ने कहा कि नियम के अनुसार हर तीन महीने के बाद आय-व्यय का हिसाब नोटिस बोर्ड पर लगना चाहिए, लेकिन आज तक कमेटी द्वारा किसी प्रकार के आय व्यय का हिसाब संगत को नहीं दिया गया.
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधान सरदार हरविंदर सिंह मंटू का सपना सिख समाज का एक इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाने का था, जिसके लिए जगह भी देखी जा रही थी. यदि इस बार सेवा मिली तो सिखों का एक इंग्लिश मीडियम स्कूल परियोजना पर काम करने की प्राथमिकता पर जोर दिया जाएगा.