फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा में प्रधान पद को लेकर होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू की लोकप्रियता बुधवार को साकची बाजार में देखते ही बन रही थी. यहां साकची बाजार के विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर लोगों से जहां वोट की अपील की गई. वहीं वोटरों ने हरविंदर सिंह मंटू को विजयी भव: का आशीर्वाद दिया, जिससे समर्थक गदगद हो उठे और उन्होंने बचे दिनों में चुनाव प्रचार में एड़ी चोटी लगाने का संकल्प लिया.

इस दौरान साकची बाजार के सभी दुकानदारों ने एक स्वर में कहा कि हमारे वोट सरदार हरविंदर सिंह मंटू सिंह के साथ हैं. हमने पहले भी हरविंदर सिंह मंटू का काम देखा है और हमारी एक एक वोट उन्हें को ही जाएगी.

इस अभियान में हरविंदर सिंह मंटू, अजीत सिंह गंभीर, जोगिंदर सिंह जोगी, हन्नी सिंह, पिंकल सिंह, अमरीक सिंह जख्मी, निंदी सिंह, रमनदीप सिंह जिम्मी, रिकी राज सिंह, रॉकी सिंह, जुगनू सिंह, सरबजीत सिंह टॉबी, मंजीत सिंह छोटू, गुरदीप सिंह, कमलजीत सिंह सैंटी, संदीप सिंह सिल्की, रमनदीप सिंह, कश्मीरा, अवतार सिंह, अमन सिंह, अमृतपाल सिंह, जगप्रीत सिंह, लकी सिंह, अनमोल सिंह, मनी सिंह मारवाह, गुरप्रीत सिंह, सतनाम सिंह बाबू सिंह, त्रिलोचन सिंह पप्पी बाबा, दीपक गिल आदि लोग शामिल थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version