फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा के प्रधान पद को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज है. अभी चुनाव की घोषणा होने में 20 दिन लग सकते हैं, लेकिन विपक्षी उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू ने वोटरों से मिलना जुलना शुरू कर दिया है. शनिवार सुबह उन्होंने साकची बाजार में रेडीमेड मार्केट, न्यू रेडीमेड मार्केट, संजय मार्केट और चावल मार्केट में पुरानी वोटर लिस्ट लेकर वोटरों के बीच जनसम्पर्क अभियान चलाया. मंटू जमशेदपुर चैम्बर के अध्यक्ष भी हैं. ऐसे में साकची बाजार में उनका पलड़ा भारी दिख रहा है. बाजार के वोटरों से मिले समर्थन से वह लवरेज दिखे. मंटू ने बताया कि वह अपनी चुनावी रणनीति के तहत समर्थकों के साथ कार्य कर रहे हैं. उन्हें पूरा भरोसा है कि इस बार संगत का पूरा समर्थन उन्हें प्राप्त होगा.

इस दौरान फतेह लाइव ने यहां कुछ वोटरों से चुनाव के संबंध में उनकी राय ली. वोटरों ने एक स्वर में कहा कि गुरु घर में लड़ाई झगड़ा और जातपात नहीं होनी चाहिए. उम्मीदवारों में सेवा भावना होनी चाहिए. हरविंदर सिंह मंटू के पिछले कार्यकाल की उन्होंने सराहना भी की और इस चुनाव में अपना समर्थन देने की भी बात कही. खैर इस प्रचार में यह भी देखा गया कि पिछले दिनों गुरुद्वारा में जो मारपीट हुई थी. उस घटना में घायल व्यक्ति की हाथ कटी तस्वीर भी वोटरों को दिखाई गई, जो संभवता तलवारबाजी का निशान प्रतीत होता है. वोटर इसे देखकर काफी आहत हुए और कहा कि गुरु घर में यह जो कुछ भी हुआ गलत हुआ. खैर बता दें कि घटना वाले दिन ही उस मारपीट का समझौता हो चुका है.

इस अभियान में अजीत गंभीर, हरजीत सिंह, वजीर सिंह, दीपक गिल, अमरीक सिंह जख़्मी, पूरन सिंह, आजाद सिंह बिट्टू, महेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, रिकराज सिंह, अवतार सिंह, कश्मीरा सिंह, नवराज सिंह आदि उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version