-
गुरुद्वारा बस्ती सी जोन में कैप्टन सिंह की अध्यक्षता में हुए जुटान में संगत ने समर्थन देने का किया वादा
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा का चुनाव मौसम के मिजाज जैसा बना हुआ है. जीत के लिए पक्ष और विपक्ष अपने हथकंडे अपना रहे हैं. विपक्ष के उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू भी अपना पूरा जोर लगा रहे हैं, कि इस बार संगत को उनका हक दिलाया जाये. इसी कड़ी में बुधवार शाम साकची गुरुद्वारा बस्ती सी जोन में कैप्टन सिंह की अध्यक्षता में सौ से अधिक संगत का जुटान हुआ. जहां उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू चुनावी प्रचार करते हुए वोटरों में सेंधमारी करने में सफल हुए. स्थानीय महिलाओं ने भी उन्हें जीत की माला पहनाने का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : मानगो में देर रात तेज रफ्तार कार खड़ी कार से टकराई, दुकान में घुसा वाहन, दो घायल
मंटू ने उनसे वायदा किया कि वह गोबिंद भवन जो बस्तीवासियों के सुख दुख के कार्यक्रम में काम आता था. उसे मौजूदा कमेटी ने भाड़े पर देकर संगत की सुविधा का हनन किया है. गुरु घर की अमानत होने के नाते संगत को इसका लाभ मिलना चाहिए था. साकची मैदान की साफ सफाई, पार्किंग स्थल को जीवित करना उनकी प्राथमिकता तो होगी ही. साथ ही बहनों के लिए निःशुल्क सिलाई केंद्र, गुरमुखी क्लास, पगड़ी बाँधने की क्लास सप्ताह में दो दिन लगाएंगे. मेडिकल की सरल सुविधा को भी वह चालू करेंगे.
इस सभा में मंटू और उनके समर्थकों को बताया गया कि लुधियाना से एक महिला मदद के लिए कमेटी के पास आई थी, लेकिन उसे कोई मदद नहीं की गई. इसका संगत में रोष देखा गया, जिस पर मंटू ने कहा कि वह ऐसे लोगों की खास तौर पर मदद किया करेंगे क्यूंकि गुरु की गोलक का ही अर्थ है गरीबों की गोलक. अंत में बस्तीवासियों ने बोले सोनिहाल के उद्घोष के साथ हरविंदर सिंह के पक्ष में वोट देने की शपथ ली.
कार्यक्रम में जोगिंदर सिंह जोगी, हरदयाल सिंह, अजीत गंभीर, अमरदीप सिंह हीरे, संदीप सिंह दीपू, त्रिलोचन सिंह पप्पी बाबा, मनिंदर सिंह, अमरीक सिंह जख़्मी, रिकराज सिंह, रोकी सिंह, बलजीत सिंह, गुरदीप सिंह, मंदीप सिंह, हरजीत सिंह, तेजपाल सिंह, हरभजन सिंह पप्पू, तरणपरीत सिंह बन्नी, एसपी काले, दीपक गिल, जुगनू सिंह आदि काफी संख्या में संगत उपस्थित थी.