- रामनवमी जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं और खिलाड़ियों को मिला सम्मान
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































सैल्यूट तिरंगा झारखंड प्रदेश ने रामनवमी झंडा विसर्जन जुलूस में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं और करतब दिखा रहे खिलाड़ियों के लिए जुगसलाई के गौशाला चौक में एक सेवा शिविर का आयोजन किया. इस शिविर का नेतृत्व सैल्यूट तिरंगा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी ने किया. शिविर में श्रद्धालुओं को शरबत, चना हलुआ का प्रसाद और फल वितरण किया गया. सेवा शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, पूर्व विधायक कुणाल सारंगी और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान ने किया.
इसे भी पढ़ें : Sindri : नए जिम सेंटर का भव्य उद्घाटन, विधायक चंद्रदेव महतो ने किया उद्घाटन
अखड़ा समिति के अध्यक्षों और समाजसेवियों को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर सैल्यूट तिरंगा ने सभी अखड़ा समिति के अध्यक्षों और लाइसेंसियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया. इसके अतिरिक्त, प्रमुख समाजसेवियों जैसे विनोद उपाध्याय, अजय कुमार पांडेय, डॉ. किरण सिंह, आनंद हेंब्रम, ज्योति मिश्रा, और अन्य को भी अंग वस्त्र और तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया. यह सम्मान समारोह समाज के प्रति उनके योगदान और सेवा भाव को मान्यता देने का एक महत्वपूर्ण अवसर रहा.