फतेह लाइव, रिपोर्टर.

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव में सोमवार को नामांकन पत्र वापस लेने का अंतिम दिन है। शाम को अंतिम तौर पर प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी होगी। इसके साथ ही प्रत्याशियों के मतदान पत्र का नमूना का प्रकाशन किया जाएगा। स्क्रूटनी के बाद 121 नामांकन पत्र वैध मिले हैं।

रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहने के कारण चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के बीच कंपनी के बाहर चुनावी गहमागहमी रही। प्रत्याशियों ने एक-दूसरे घरों में जाकर नामांकन वापस लेने के लिए कई लोगों को मनाने की भी कोशिश की है।

सोमवार को कुछ चुनाव क्षेत्रों से नामांकन वापसी की संभावना है। मंगलवार को मतदान होगा। इसके बाद मतगणना और रिजल्ट की घोषणा के बाद निर्वाचित कमेटी सदस्यों की पहली बैठक होगी। इसके बाद पदाधिकारियों का चुनाव होगा।

25 पदाधिकारी में 20 निर्विरोध निर्वाचित

यूनियन के सूत्रों की मानें तो पिछली बार केवल 33 सीटों के लिए मतदान हुआ था। आपसी सहमति से ही बाकी कमेटी सदस्य चुन लिए गए थे। इस बार भी ऐसी ही स्थिति बन रही है। संभावना है कि नाम वापसी के दिन कई लोग नामांकन वापस ले सकते हैं। 30 सीटों पर ही चुनाव होने की संभावना है। टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के 25 पदाधिकारी में 20 निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

इसमें अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह, कोषाध्यक्ष एसएन सिंह, संयुक्त महामंत्री एचएस सैनी, अजय भगत, उपाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, मनोज कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, मनोज कुमार, प्रवीण कुमार के खिलाफ कोई भी उम्मीदवार खड़ा नहीं हुआ। इसी तरह से अस्सिटेंट सेक्रेटरी पद पर रहे पीके दास, मनोज शर्मा, रवि जायसवाल, सिंटू कुमार, दीपक दास, अमित कुमार सिंह भी निर्विरोध जीत गए हैं।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version