फतेह लाइव, रिपोर्टर।


श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज जी के प्रकाश पर्व से पूर्व प्रभात फेरी की शुरुआत गुरुद्वारा साहिब संत कुटिया में हुई। पहले दिन संगत ने गुरुद्वारा साहिब में अरदास की एवं प्रभात फेरी ने विभिन्न जगहों पर कीर्तन गायन किया। इसी कड़ी में सिख नौजवान सभा संतकुटिया के महासचिव सह सेंट्रल सिख नौजवान सभा के कोषाध्यक्ष मलविंदर सिंह के घर पर प्रभात फेरी में शामिल संगत की सेवा की गयी।
आरम्भ हुई प्रभात फेरी 13 जनवरी तक आयोजित होगी। उसके उपरांत 15 जनवरी को सभी गुरुद्वारा साहिब में अखंड पाठ की आरम्भता होगी। प्रभात फेरी में मुख्य रूप से प्रधान जसबीर सिंह संधू, हरजीन्दर सिंह, गुरचरण सिंह, हरकल्याण सिंह, स्त्री सतसंग सभा की प्रधान सरणजीत कौर, सोनिया कौर, सोनिया भाटिया, सरबजीत कौर, हरलीन कौर, सिमरन कौर, मंजीत कौर, रीना कौर, नौजवान सभा के प्रधान जगप्रीत सिंह, मलविंदर सिंह, गुरजीत सिंह, जीवनज्योत सिंह, मंजोत सिंह आदि शामिल हुए।