कहानियों से बच्चों को समझाया नैतिक संदेश
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर की संस्था संस्कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ओर से प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय पटमदा माचा मे पुस्तकालय खोला गया , संस्कृति फाउंडेशन की अध्यक्ष मुनमुन चक्रवर्ती ने बताया कि सभी बच्चों को समान शैक्षिक संसाधन और अवसर प्रदान करना लाइब्रेरी का एक महत्वपूर्ण पहलू है, जिससे सभी बच्चे समान रूप से लाभान्वित हो सकें। इन कारणों से, स्कूल में बच्चों के लिए लाइब्रेरी सेटअप करना उनके शैक्षिक, सामाजिक, और व्यक्तिगत विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
लाइब्रेरी में समय बिताने से बच्चे खुद से किताबें चुनना, पढ़ना, और समझना सीखते हैं, जिससे उनमें आत्मनिर्भरता और स्वतंत्र सोच विकसित होती है। जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कलंदी ने पुस्तक पढ़ने के फायदों के बारे में बताया। मौके पर विद्यालय की अध्यापक प्रियंका झा, अन्य उपस्थित थे।