फतेह लाइव, रिपोर्टर.
कुछ देर पहले सीनी मोड़ पर मोटरसाइकिल से सरायकेला की ओर जाने के क्रम में मोटरसाइकिल पर बैठी वृद्ध महिला सड़क पर गिर गयी. इस कारण महिला के सिर से काफ़ी मात्रा में रक्त बह रहा था. इसी बीच पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावाँ डॉ बिमल कुमार का वाहन वहाँ से गुजर रहा था. पुलिस अधीक्षक ने इस घटना को देखते ही स्वयं उक्त महिला को पुलिसकर्मियों की मदद से सड़क से किनारे कर तत्परता के साथ महिला को इलाज हेतु अपने पुलिस वाहन से अस्पताल पहुँचाया. एसपी के इस रूप की लोग काफी सराहना करते दिखाई दिए.