फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर कांड्रा मुख्य मार्ग पर हुए सड़क हादसे में 30 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई. मृतक बड़े भाई नारायण महतो के अनुसार मृतक प्रदीप महतो सरायकेला के नारायणपूर का रहने वाला है. उसका टेंट और डीजे का व्यवसाय है. उसका एक वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था. उसकी एक बेटी है. वह सुबह 9:00 बजे सरायकेला के उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में पैसे जमा करने गया था.

जहां से दोपहर में लौट के वक्त ठाकरा गांव के समीप अज्ञात भारी वाहन के चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद परिजनों को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे और एंबुलेंस से पहले सदर अस्पताल ले गए. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एमजीएम रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव जब्त कर लिया है जबकि परिजन अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version