फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गुमटी बस्ती चुना भट्टा मैदान में बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में सोमवार को संध्या 5 बजे एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के सचिव सह भाजपा नेता विशु महतो ने की. समिति ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया की अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला द्वरा धरना पर बैठने हेतु दिया गया आवेदन के आलोक में स्वीकृति प्रदान नहीं किया गया है.
अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला के अनुमंडल कार्यालय का पत्रांक 1473 दिनांक 4/12/2024 को अंचल अधिकारी को जाँच कर जाँच प्रतिवेदन भेजने को कहा गया था, परंतु अंचल अधिकारी द्वारा अब तक कोई जाँच प्रतिवेदन नहीं भेजना अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कोई कारवाई नहीं करना यह स्पष्ट करता है कि प्रत्यक्ष /अप्रत्यक्ष रूप से भूमाफिया को झारखंड सरकार की जमीन की लूट की खुली छुट दे रखी है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को अंचल परिसर कार्यालय गम्हरिया में धरना पर बैठने का कार्यक्रम रद्द किया जाता है और उक्त धरना स्थल पर आनेवाले दिनों में विधि पूर्वक बैठा जायेगा।
इस बैठक में मुख्य रूप से अधिवक्ता सुमित कुमार गोराई, कमलेशस्वरी पासवान, राजेंद्र प्रसाद यादव, शिवनाथ लोहरा, विश्वनाथ लोहरा, यमुना देवी, प्रेमशिला देवी,अनिल महतो, शंकर सरकार, सुनील लोहरा, गौतम लोहरा, सुनील साहू आदि बस्तीवासी उपस्थित थे.