ट्रेलर चालक फरार, लोगों ने किया हंगामा, सिख समाज में शोक

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित उत्कल ऑटोमोबाइल के पास एक ट्रेलर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में गुरुचरण सिंह (36) की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक कदमा शास्त्रीनगर के निवासी थे. वे हाइको कंपनी में कार्यरत थे. घटना के वक्त वह अपनी पल्सर बाइक (JH05AM 0701) से काम पर जा रहे थे. गुरचरण सिंह कदमा गुरुद्वारा सिख नौजवान सभा के प्रधान भी थे. इस घटना से सिख समाज में शोक व्याप्त है.

हादसे के बाद हंगामा

दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया. इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोग, राहगीर और मृतक के परिजन बीच सड़क पर शव के साथ प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने पुलिस के देर से पहुंचने पर नाराजगी जताई और दोषी ट्रेलर चालक की गिरफ्तारी की मांग की. प्रदर्शन के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन गई. इस दौरान परिजनों ने स्पष्ट किया कि जबतक दोषी चालक को गिरफ्तार नहीं किया जाता है वे शांत नहीं बैठेंगे.

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रेलर व उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version