फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात अवैध वसूली का मामला अचानक उग्र हो गया। जानकारी के अनुसार, JLKM नेता तरुण महतो और उसके समर्थक सड़क पर वाहनों को रोककर जबरन वसूली कर रहे थे। इसी दौरान जब कुछ वाहन चालकों ने इसका विरोध किया, तो आरोपितों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।

सूचना पाकर ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन समर्थकों का गुस्सा इतना बढ़ चुका था कि उन्होंने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया। बीच-बचाव के दौरान आरक्षी नरेश यादव और एक चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

सूत्रों के मुताबिक स्थिति काबू में लाने के लिए पुलिस की ओर से हवाई फायरिंग भी की गई, हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। घटना स्थल से दो वाहन बरामद किए गए हैं, जिनमें से JLKM के झंडे, बैनर और शराब की बोतलें मिली हैं।

पुलिस ने मुख्य आरोपी तरुण महतो को हिरासत में ले लिया है। पूरी घटना की जांच जारी है और अन्य आरोपितों की पहचान की जा रही है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version