चांडिल.

शुक्रवार की शाम हुए सड़क हादसे में भाजपा नेता बास्को बेसरा के पुत्र अनमोल बेसरा एवं उसकी महिला मित्र अनन्या वर्मा की मौत हो गई, जबकि एक साथी युवराज की स्थिति नाजुक बनी हुई है. उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. बता दें कि शुक्रवार की शाम करीब 6:30 अनमोल मिश्रा अपने ट्यूशन के दोस्तों युवराज एवं अनन्या के साथ अपनी स्कॉर्पियो संख्या JH05DL- 1737 से लौट रहे थे. इसी दौरान शहरबेड़ा के समीप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गए, जिससे समानांतर दिशा से चल रहे ट्रेलर की चपेट में आ गए और स्कॉर्पियो के चिथड़े उड़ गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से मौके पर पहुंची चांडिल थाना पुलिस ने सभी घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद भाजपा नेता बास्को बेसरा के पुत्र अनमोल बेसरा एवं उसकी महिला मित्र अनन्या को मृत घोषित कर दिया. वहीं युवराज की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता बास्को बेसरा एवं उनके शुभचिंतक एमजीएम अस्पताल पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्कॉर्पियो से घायलों को निकालने में मशक्कत करनी पडी. लोगों की भीड़ भी जुट गई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version